तराई में सूरज की तपन और गर्म हवा के थपेड़ों से झुलसा बदन
Siddhart-nagar News - 22 एसआईडी 02: शहर के उस्का-नौगढ़ मार्ग पर मंगलवार को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाता व्यक्ति
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तराई के आंगन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार दोपहर में पारा 41.7 डिग्री पहुंचने से बढ़ी तपन ने लोगों को बेचैन कर दिया। आसमान में दहकते सूरज व लू के थपेड़ों ने राहगीरों को झुलसा कर रख दिया। तल्ख मौसम से पशु पंक्षी भी बेहाल नजर आए।
तराई में वैशाख माह में इस बार गर्मी जेठ का अहसास करा रही है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा लोगों को बेचैन कर रही है। जरूरी काम से या ड्यूटी जाने के लिए घरों से निकलने वाले लोगों को गर्म हवा के थपेड़े झुलसा रहे हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हो गए है। इन सबके बीच बिजली कटौती और दिक्कतें पैदा कर रही है। मंगलवार को भी मौसम के गर्म रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ। धूप निकलने के साथ बढ़ी तपन ने लोगों को बेचैन कर दिया। झुलसाने वाली गर्मी से हर कोई परेशान दिखा। दोपहर में पारा 41.7 डिग्री पहुंच गया जबकि न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप से बढ़ी तपन के साथ गर्म पछुआ हवा ने लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों को भी बेचैन कर दिया। गर्मी से बेहाल राहगीर सड़कों के किनारे पेड़ों की छाया दिखते ही वाहन रोककर सुस्ताने को विवश हो गए।
तीखी धूप आंखों के लिए घातक, करें बचाव
अप्रैल माह आधा बीत गया है। इसके साथ ही मौसम का मिजाज भी पूरी तरह से बदल चुका है। तीखी धूप, गर्मी व उमस ने कहर ढ़ाना षुरू कर दिया है। ऐसे में आंखों के प्रति थोड़ी सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। ऐसे में घर से बाहर निकलने पर आंखों के बचाव के लिए सावधानी जरूर बरतें।
बीमारियों से बचाव के रखें ध्यान
-तेज धूप में सिर को कपड़े से ढककर ही निकलें।
-कटे फलों, रंग बिरंगे शर्बत बाजार की बर्फ के सेवन से बचें।
-आइसक्रीम व खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
-नीबू पानी, छाछ व बेल के शर्बत व ओआरएस का करे सेवन।
-टाइफाइड, हेपेटाइटिस ,डायरिया से बचाव को स्वच्छ पानी पिएं।
-कूलर व गमलों में भरे पानी को बराबर साफ करते रहे।
-खुले में शौच न जाएं, हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें।
-झोलाछाप से इलाज न कराएं, डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।