अध्यक्ष पद के लिए चार तो महामंत्री के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरें
Fatehpur News - अधिवक्ता संघ चुनाव...अध्यक्ष पद के लिए चार तो महामंत्री के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरेंअध्यक्ष पद के लिए चार तो महामंत्री के तीन प्रत्याशी मैदान में उतरें

बिंदकी। अधिवक्ता संघ के चुनावी रण में नामांकन के लिए खुब जोर आजमाईश हुई। प्रत्याशियों और समर्थकों ने समीकरणों का गुणा भाग लगाकर नामांकन स्थल पहुंचे। जहां पर अध्यक्ष पद के लिए चार तो महामंत्री पद के लिए तीन दावेदारों ने नामांकन किया। इसके अलावा अन्य पदों के लिए एक एक नामांकन से निर्विरोध की कयास लगाई जा रही है। मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शाम तक जारी रही। जहां पर अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अश्विनी मिश्र व कल्याण सिंह यादव कुल चार दावेदार चुनावी रण में उतर आए है तो महामंत्री पद के लिए सुनील तिवारी, राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम नामांकन किया। अध्यक्ष के ताज की जंग में चार प्रत्याशी तो महामंत्री में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। इसके लिए प्रत्याशी अपनी शाख मजबूत बनाने और प्रचार प्रसार में जुट गए है। एल्डर्स कमेटी ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को पर्चा वापसी होगी। पांच मई को मतदान और देर शाम मतगणना के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव अधिकारी आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव, सुरेश चंद्र तिवारी, राम बाबा सोनकर, भारत सिंह, मोहम्मद हारुन खां को बनाया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष में प्रेम बाबू ओमर, उपाध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह, सचिव प्रशासन में महेंद्र कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष में देश नारायण, प्रकाशन में अरुण बाजपेई, कोषाध्यक्ष में लक्ष्मी नारायण, वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्यों ने नामांकन किया। जिनका निर्विरोध होना लगभग तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।