Dowry Death Case Husband and Mother-in-Law Booked in Shweta Devi s Murder दहेज हत्या में पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDowry Death Case Husband and Mother-in-Law Booked in Shweta Devi s Murder

दहेज हत्या में पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kausambi News - चरवा थाने के पिपरी गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। पति विनोद और सास कमला देवी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। श्वेता देवी की शादी 2024 में हुई थी, लेकिन दहेज की मांग पर उसकी हत्या कर दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 22 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चरवा थाने के पिपरी गांव में सोमवार शाम दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव निवासी गया प्रसाद धोबी ने अपनी बेटी श्वेता देवी (20) की शादी पिपरी गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राम विलास के साथ एक मार्च 2024 को की थी। गया प्रसाद के अनुसार शादी के बाद से ही पति और सास दहेज में पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे। श्वेता के इंकार करने पर कई बार उसकी पिटाई भी की थी। कई बार लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। सोमवार शाम को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके वालों के होश उड़ गए। बदहवास हालत में परिजन रोते बिलखते बेटी की ससुराल पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता गया प्रसाद ने थाने जाकर आरोपी दामाद और उसकी मां के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति विनोद कुमार और सास कमला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

बलीपुर टाटा गांव में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद श्वेता देवी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। एक ही साल में दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता के शव से लिपट कर परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। शाम को परिजनों ने शव को गौसपुर गंगा घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।