Medical Kits to be Provided in Schools Amidst Rising Heat BSA Bhupendra Singh चिकित्सा किट से नौनिहालों का प्राथमिक उपचार करेंगे शिक्षक, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMedical Kits to be Provided in Schools Amidst Rising Heat BSA Bhupendra Singh

चिकित्सा किट से नौनिहालों का प्राथमिक उपचार करेंगे शिक्षक

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के बीएसए भूपेंद्र सिंह ने सभी परिषदीय स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देश दिया है कि वे कम्पोजिट ग्रांट से चिकित्सा किट खरीदें। किट में ओआरएस पाउडर सहित 10 दवाइयां शामिल होंगी। इसका उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 22 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
चिकित्सा किट से नौनिहालों का प्राथमिक उपचार करेंगे शिक्षक

प्रतापगढ़, संवाददाता। तेज धूप, गर्मी और उमस के मद्देनजर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जिले के सभी परिषदीय स्कूल के हेडमास्टरों को कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि से चिकित्सा किट खरीदकर विद्यालय में रखने का निर्देश दिया है। चिकित्सा किट में ओआरएस पाउडर सहित 10 प्रमुख दवाइयां शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों की विद्यालय में तबीयत खराब होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार देने के लिए बीएसए ने सभी स्कूलों में चिकित्सा किट तैयार करने का निर्देश दिया है। बीएसए की ओर से हेडमास्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा किट तैयार करने के लिए कम्पोजिट ग्रांट से धनराशि खर्च की जाएगी। चिकित्सा किट विद्यालय में ही उपलब्ध रहेगी और किसी भी विषम परिस्थिति में नजदीकी एमबीबीएस चिकित्सक से सलाह लेकर बच्चों का प्राथमिक इलाज किया जाएगा। गर्मी बढ़ने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूल के नौनिहालों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था कराई जा रही है।

चिकित्सा किट में यह दवाएं होंगी शामिल

परिषदीय स्कूलों की चिकित्सा किट में ओआरएस पाउडर, ओफ्लोसिन टेबलेट, पैरासिटामॉल सिरप, ओन्डमसिरप, मेट्रोजिल सिरप, डिक्लोमाइन सिरप, बेटाडिन क्रीम, कॉटन गेज और बैंडेज, बैंडिड, डिक्लोफिनैक जेल क्रीम प्रमुख रूप से शामिल की गई है।

इनका कहना है

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर सभी परिषदीय स्कूलों में चिकित्सा किट खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। इससे नौनिहालों को किसी विषम परिस्थिति में तत्काल प्राथमिक इलाज मिल सकेगा।

भूपेन्द्र सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।