Dangerous High-Tension Wires Over Schools in Santkabir Nagar Children at Risk जान जोखिम में डालकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे, जिम्मेदार बेखबर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDangerous High-Tension Wires Over Schools in Santkabir Nagar Children at Risk

जान जोखिम में डालकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे, जिम्मेदार बेखबर

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद के परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे तार, पोल

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
जान जोखिम में डालकर स्कूल में पढ़ रहे बच्चे, जिम्मेदार बेखबर

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद के परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे तार, पोल अभी तक नहीं हट सके हैं। दो विभागों के चक्कर में विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक विभाग के जिम्मेदारों ने 79 स्कूल चिन्हित कर बिजली विभाग को सूची दो वर्ष पूर्व ही सौंप दिया था। बिजली विभाग ने सर्वे कराया और तार हटाने के लिए करीब 60 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत कर दिया। अब बेसिक शिक्षा विभाग से धन मिलने का इंतजार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बच्चे हर रोज जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं। जिले के जिम्मेदार इसको लेकर पूरी तरह से बेखबर हैं।

जनपद के 79 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली के तार गुजरे हुए हैं। जो बच्चों के लिए खतरनाक हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जहां परिसर में ही पोल लगा हुआ है। कहीं-कहीं विभाग ने परिसर से सटे ट्रांसफार्मर भी लगा दिया है। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए शासन ने सभी विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे तार को हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन जिले में आज तक ऐसा नहीं हो सका है। बिजली विभाग के जिम्मेदार और बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार शासन से धन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बच्चे और शिक्षक हर रोज जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं। हैंसर संवाद के अनुसार हैंसर ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनघटा के परिसर से हाई टेंशन का तार गुजरने के साथ विद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण हमेशा विद्यालय के छात्रों के ऊपर खतरे की घंटी बजती रहती है। ट्रांसफार्मर व तार को हटवाने के लिए कई बार पत्र भेजा। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। धनघटा के अलावा कई और विद्यालय हैं जहां से तार नहीं हटे हैं। नाथनगर संवाद के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तिनहरी से सटाकर लगा ट्रांसफार्मर बच्चों और शिक्षकों के जीवन लिए खतरा बन गया है। स्थिति यह है कि वहां एक विद्युत पोल बाउंड्रीवाल के भीतर है। तार ढीले होकर लटक रहे हैं। विद्यालय भवन के ऊपर से हाईटेंशन तार खींचा गया है। जो कभी टूटकर बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। विद्यालय के शिक्षकों ने इसको लेकर कई बाद प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान ही नहीं दिया। बरसात में बच्चे और शिक्षक काफी डरे रहते हैं। इससे होने वाली स्पार्किंग से आए दिन चिंगारी जमीन पर गिरती है। पौली संवाद के अनुसार रामजानकी मार्ग पौली से कम्पोजिट विद्यालय व पौली गांव में आने -जाने वाले सड़क पर घनी आबादी व विद्यालय के नजदीक खुले में रखा गया ट्रांसफार्मर बड़ी दुघर्टनाओं का कारण बन सकता है। इस ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड के चलते फॉल्ट होना आम बात है। आए दिन बिजली तार जलकर टूट जाते हैं, जिससे भयानक रूप में चिंगारी निकलती है। इससे बच्चों में हमेशा डर बना रहता है।

गौसपुर में स्पार्किंग होने से गिरती है चिंगारी

नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय गौसपुर के भवन के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। साथ ही परिसर में ही पोल भी लगा है। इसके अलावा बाउंड्रीवाल से सटे ही विभाग ने ट्रांसफार्मर भी लगा दिया है। यहां आए दिन तार टकराते हैं और चिंगारी गिरती है। इतना ही रहीं पोल का स्टे रॉड विद्यालय के शौचालय से होकर गुजरा है। इस कारण बरसात के समय में अर्थिंग आती है। बच्चे और शिक्षक शौचालय का उपयोग नहीं कर पाते हैं। विभाग के जिम्मेदारों को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली।

12 विद्यालयों के ऊपर से गया है बिजली का तार

मेंहदावल ब्लॉक के 12 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजर रहा है। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय ददरा, प्राथमिक विद्यालय पटवरिया, बाराखाल, कुसम्हां, महुअवा, कौलपुर, भटपुरवा, परसा चौबे, भिटिया खुर्द, जब्बार, टड़वा के साथ कम्पोजिट विद्यालय ददरा शामिल है। जिससे स्कूल पढ़ने आने वाले बच्चों के तथा विद्यालय के स्टाफ पर हमेशा खतरा मड़राता रहता है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही अभिभावक भी डरे रहते हैं। शिक्षक एलर्ट तो रहते हैं, लेकिन कब कोई दुर्घटना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कई विद्यालयों के ऊपर से तो हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। वे और खतरानाक हैं।

विद्यालय से गुजर रहा हाईटेंशन तार

सांथा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतरी नानकार में स्कूल के बगल से छत से सटे ही बिजली का तार गया हुआ है। स्कूल के बगल में ही दस केवी का ट्रांसफर भी लगा हुआ है। यहीं से गांव में सप्लाई गई हुई है,जिसके कारण स्कूल के बगल से ही आधा दर्जन से ज्यादा बिजली का तार गया हुआ है, जिससे लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राधेश्याम ओझा ने बताया कि बिजली विभाग और बीआरसी सांथा पर बहुत बार लिखकर दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केचुआखोर से सटे ही 11 हजार बिजली का तार गया हुआ है, जिससे आए दिन बच्चों को दुर्घटना होने का डर बना रहता है।

बिजली विभाग ने तार व पोल हटाने के लिए स्टीमेट प्रस्तुत किया था। उसे शासन को भेज दिया गया था। धन मिलते ही विभाग को इसका भुगतान कर दिया जाएगा। प्रयास है कि जल्द से जल्द स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे तार, पोल को हटवा दिया जाए।

अमित कुमार सिंह, बीएसए , संतकबीरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।