सीट वेटिंग पर नहीं होना पड़ेगा पेरशान, UP के शहरों समेत इन राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन
- मई व जून के महीने में सभी स्कूलों में 1 महीने से ज्यादा दिनों तक गर्मी की छुट्टियां रहती हैं। हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने इन छुट्टियों के दौरान सैर सपाटे की प्लानिंग कर रखी है।

Train News Hindi: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आपने घूमने का प्लान बनाया है तो ट्रेनों में सीट वेटिंग को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे की ओर से यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी,सहारनुपर, मुरादाबाद अन्य शहरों सहित नई दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है।
समर स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को लंबी दूरी का सफर करने में काफी सहुलियत होगी। रेलवे ने लक्सर, रुड़की होते हुए दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है। इनमें पहली ट्रेन चंडीगढ़ से और दूसरी जम्मू के कटरा स्टेशन से यूपी के वाराणसी तक चलाई जाएंगी।
ये दोनों गाड़ियां इसी हफ्ते से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेंगी। ये ट्रेन चलने से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान सैर सपाटे का प्लान बना रहे लोगों को फायदा होगा। मई व जून के महीने में सभी स्कूलों में 1 महीने से ज्यादा दिनों तक गर्मी की छुट्टियां रहती हैं।
हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने इन छुट्टियों के दौरान सैर सपाटे की प्लानिंग कर रखी है। इनमें कुछ लोग धार्मिक तीर्थ स्थल तो कुछ हिल स्टेशनों में घूमने को जाते हैं। इसके चलते खास धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक आने जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में मई, जून की किसी भी डेट में सीट खाली नहीं मिल रही है।
कुछ गाड़ियों में आरक्षण और आरएसी फुल होने के बाद वेटिंग चल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने लक्सर रुड़की होते हुए दो समर स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि पहली ट्रेन 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से बनारस के बीच चलेगी।
यह ट्रेन कटरा से शाम 6.15 बजे चलकर पठानकोट, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ़ के रास्ते अगले दिन शाम 7 बजे वाराणसी पहुंचेगी। उधर से यह तड़के 5 बजे चलकर इसी रूट से होते हुए अगली सुबह 6 बजे कटरा लौटेगी। दूसरी ट्रेन 19 अप्रैल से 6 जुलाई तक वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच चलेगी।
चंडीगढ़ से यह सुबह 9.30 बजे सफर शुरू करके अंबाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ़ होकर दोपहर 1.20 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में यह दोपहर 2.50 बजे वाराणसी से चलकर इसी रूट होते हुए अगली सुबह 7.45 बजे वापस चंडीगढ़ लौट आएगी।
ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 04301 और 04302 योगनगरी ऋषिकेश मुजफ्फरपुर योगनगरी ऋषिकेश ग्रीष्मकालीन आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
बताया कि 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर मंगलवार को ट्रेन का संचालन योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से होगा। साथ ही 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को ट्रेन का संचालन मुजफ्फरपुर स्टेशन से किया जाएगा।
इन रूटों की ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
दरभंगा-अमृतसर -दरभंगा, जननायक एक्सप्रेस - 4 मई तक
जयनगर-अमृतसर -जयनगर, शहीद एक्सप्रेस - 4 मई तक
गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर, राप्ती गंगा एक्सप्रेस - 30 अप्रैल तक
मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर, राप्ती गंगा एक्सप्रेस - 28 अप्रैल तक
गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुरअमरनाथ एक्सप्रेस -- 26, 28 अप्रैल और 3 मई
अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर, जनसाधारण एक्सप्रेस - 27 और 28 अप्रैल
अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस - 3 मई तक
सहरसा-अमृतसर-सहरसा, जनसाधारण एक्सप्रेस - 27 और 28 अप्रैल
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, क्लोन सुपरफास्ट - 30 अप्रैल, 2 मई
दरभंगा-जालंधर सिटी-दरभंगा, अंत्योदय एक्सप्रेस 3 और 4 मई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।