तपिश ने बढ़ाई मुश्किलें, बाजारों में सन्नाटा
Gangapar News - सोमवार से बढ़ी गर्मी और लू से शंकरगढ़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग गर्मी के कारण घरों में दुबक गए हैं, जिससे बाजारों में सन्नाटा है। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। चिकित्सकों...

बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार से बढ़ी गर्मी और लू से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार दोपहर में लोग घरों में से नहीं निकले। इसकी वजह से चहल पहल रहने वाले शंकरगढ़ का मुख्य सदर बाजार, लोहगरा, बारा खास में सन्नाटा पसरा रहा।
अप्रैल माह के शुरुआत से ही बारा क्षेत्र के तापमान मे वृद्धि शुरू हो गई थी किन्तु बरसात ने उसपर ब्रेक लगा दिया था। उसके बाद सोमवार से तेज गर्म हवा के झोंकों के साथ तापमान में वृद्धि हो गई और पारा 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। तपिश देख लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। शंकरगढ़ का मुख्य सदर बाजार, लोहगरा, बारा खास आम दिनों में चहल-पहल से भरा रहता है, इन दिनों पूरी तरह सूना नजर आ रहा है। दुकानदारों ने भी दोपहर के समय अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया। ग्राहक भी आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी तीव्र गर्मी पहले कम ही देखने को मिली थी। चिकित्सकों की सलाह है कि इस मौसम में लोग धूप से बचें, अधिक से अधिक पानी पिएं और दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलें। प्रशासन द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।