निजी स्कूलों की फीस वृद्धि की जांच की मांग
एसएफआई ने पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड में निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी की जांच की मांग की है। राज्य अध्यक्ष नितिन मलेथा ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए गांवों से शहरों में...

एसएफआई ने राज्य में पिछले 10 सालों में निजी स्कूलों की ओर से बढ़ाई गई फीस की जांच की मांग की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह को ज्ञापन भेजकर जांच की बात कही है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष नितिन मलेथा ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां माता-पिता अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने गांवों को छोड़कर शहरों की ओर पलायन करते हैं। लोगों की इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए निजी स्कूल फीस में बेतहाशा वृद्धि कर रहे हैं।इस तरह की मनमानी की जांच होनी चाहिए और पिछले 10 सालों में पूरे राज्य भर में निजी स्कूलों द्वारा की गई सभी फीस वृद्धि की जांच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।