Neighbor Attacks Woman with Sickle Police Investigates Incident बकरी खेत में गई तो मालिक ने महिला का सिर फोड़ा , Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNeighbor Attacks Woman with Sickle Police Investigates Incident

बकरी खेत में गई तो मालिक ने महिला का सिर फोड़ा

कोतवाली पुलिस क्षेत्र में एक महिला पर पड़ोसी ने दरांती से हमला किया। 60 वर्षीय विमला देवी को सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 22 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
बकरी खेत में गई तो मालिक ने महिला का सिर फोड़ा

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के सिर पर पड़ोसी ने दरांती से वार कर घायल कर दिया। उसे परिजनों ने लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मंगलवार को मनकोट निवासी 60 वर्षीय विमला देवी पत्नी हरीश चंद्र चौबे की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गई। इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। पड़ोसी महिला और उसके बेटे ने दरांती से विमला के सिर पर वार कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गई। परिजनों ने 108 को काल किया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल महिला के सिर पर 12 टांके लगाए गए हैं।

डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि घायल महिला के सिर पर गंभीर चोट है। उसे भर्ती किया गया है। जरूरत पड़ने पर रेफर किया जा सकता है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। इधर, प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।