Police arrest three members of Gogi gang for planning robbery in south Delhi दिल्ली में गोगी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व गोलियां बरामद; बना रहे थे खास वारदात की योजना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Police arrest three members of Gogi gang for planning robbery in south Delhi

दिल्ली में गोगी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व गोलियां बरामद; बना रहे थे खास वारदात की योजना

  • पुलिस के अनुसार इस साल जनवरी में गुरुग्राम में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में भी इन तीनों की तलाश थी। इस वारदात को उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था और इस दौरान करीब 6 लाख रुपए लूटे थे।

Sourabh Jain पीटीआई, दिल्लीTue, 22 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में गोगी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व गोलियां बरामद; बना रहे थे खास वारदात की योजना

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गोगी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कि शहर के दक्षिणी हिस्से में डकैती की योजना बना रहे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीनों आरोपियों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे हत्या, हत्या की कोशिश और सशस्त्र डकैती के कई मामलों में शामिल रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को रोककर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास से तीन पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद की गईं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान अभिमन्यु उर्फ अभि (22), अमरजीत उर्फ भोलू (27) और शमशेर सिंह (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने धौलाकुआं के पास स्थित राव तुलाराम मार्ग के पास जाल बिछाया और सही मौका मिलते ही तीनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर दक्षिणी दिल्ली में डकैती की एक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पूछताछ के दौरान, तीनों आरोपियों ने गोगी गिरोह के गुर्गों मोहित बधानी और मोंटी मान के साथ अपने संबंधों को कबूल किया और खुलासा किया कि वे अक्सर दिल्ली-एनसीआर में गिरोह की आपराधिक गतिविधियों में मदद करते थे। अधिकारी ने बताया कि अभिमन्यु पर पहले से ही कम से कम तीन मामलों में नामजद है, जिसमें डकैती और हत्या की कोशिश भी शामिल है, वहीं अमरजीत पर हत्या के आरोप हैं और शमशेर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कई मामलों में शामिल है, जिसमें हमला और आपराधिक साजिश शामिल है।

पुलिस का कहना है कि इस साल जनवरी में गुरुग्राम में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में भी इन तीनों की तलाश थी। इस वारदात को उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था और इस दौरान करीब 6 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह चोरी की निकली और जनवरी में निहाल विहार पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले से जुड़ी हुई थी।