Mystery Surrounds Death of Pankaj Gupta in Nagar Bazar Investigation Underway एसबीआई बैंक के पास संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMystery Surrounds Death of Pankaj Gupta in Nagar Bazar Investigation Underway

एसबीआई बैंक के पास संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव

Basti News - नगर बाजार में सोमवार सुबह पंकज गुप्ता (35) का संदिग्ध शव मिला। पुलिस ने बताया कि पंकज रविवार को शराब पीने के बाद ठेके के पास गिर गया था। उसकी पत्नी मायके में रह रही है। परिजनों ने जांच की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
एसबीआई बैंक के पास संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव

नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के नगर बाजार थानाक्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की सुबह संदिग्ध हाल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पंकज गुप्ता (35) पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता निवासी टेमा के रूप में की। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के अनुसार पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया गया कि पंकज को रविवार की शाम ठेके के आसपास शराब का सेवन करते हुए देखा गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। बताया जा रहा है कि टेमा निवासी पंकज पेंटिंग का काम करता था। उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके में रह रही है। वर्तमान में वह कहीं पेंटिंग का काम कर रहा था। रविवार की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। रविवार को घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि नगर बाजार कस्बे में एसबीआई के पास पंकज का शव पड़ा है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पंकज के बड़े भाई अखिलेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उनका छोटा भाई रविवार की सुबह काम पर जाने के लिए निकला था। उन्हें सोमवार की सुबह छह बजे सूचना मिली कि शराब के ठेके के पास अत्याधिक शराब पीने की वजह से गिरकर सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। उन्होंने नगर पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

छह भाइयों में चौथे नंबर पर था पंकज

टेमा निवासी पंकज छह भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसकी मौत की सूचना से पिता सुभाष और मां शकुन्तला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पंकज की मौत की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।