उरुवा नगर पंचायत अध्यक्ष से मारपीट, केस दर्ज
Gorakhpur News - सोमवार की रात शादी समारोह में हुई घटना जातिसूचक गालिया देने का भी आरोप उरुवा

उरुवा बाजार (गोरखपुर)। हिन्दुस्तान संवाद उरुवा के नगर पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया के साथ सोमवार की रात शादी समारोह में कुछ लोगों ने मारपीट की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सिकरीगंज क्षेत्र के टाडी गांव के लोगों पर जातिसूचक गालियां देने, मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह गांव के प्रमोद सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। समारोह में कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे कि तभी सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टाडी निवासी कुछ लोग वहां पहुंचे और सुनियोजित तरीके से उनपर हमला कर दिया। रामफेर का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। उरुवा पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सिकरीगंज क्षेत्र के टाडी गांव निवासी बृजेंद्र पाल सिंह, अमरेश सिंह, अरुण सिंह और जय सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया है I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।