In Chhatarpur, mother of 3 children absconded with nephew, She also stole cash and jewellery टूट रही रिश्तों की मर्यादा; MP में भतीजे संग भागी 3 बच्चों की मां, कैश और जेवर भी ले उड़ी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In Chhatarpur, mother of 3 children absconded with nephew, She also stole cash and jewellery

टूट रही रिश्तों की मर्यादा; MP में भतीजे संग भागी 3 बच्चों की मां, कैश और जेवर भी ले उड़ी

  • छतरपुर में 3 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। ये प्रेमी कोई और नहीं बल्कि महिला का भतीजा है। भतीजे संग फरार हुई पत्नी अपने साथ नकदी और जेवरात भी ले गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरTue, 22 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
टूट रही रिश्तों की मर्यादा; MP में भतीजे संग भागी 3 बच्चों की मां, कैश और जेवर भी ले उड़ी

पति-पत्नी में से किसी एक के घर छोड़कर भागने या फिर अपने साथी की हत्या कर देने के मामले इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है। यहां 3 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। ये प्रेमी कोई और नहीं बल्कि महिला का भतीजा है। भतीजे संग फरार हुई पत्नी अपने साथ नकदी और जेवरात भी ले गई है।

जिले के नौगांव थाना इलाके में रिश्ते को शर्मसार करने देने वाली घटना इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। पीड़ित मनीष ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो उसकी 25 वर्षीय पत्नी राजकुमारी घर से गायब थी। खोजबीन करने पर उसका कोई अता-पता नहीं चला तो वह और ज्यादा हैरान हो गया। बाद में देखा तो पता चला कि घर में रखी नकदी और जेवर भी गायब हैं।

ये भी पढ़ें:MP: ड्राइवर के झपकते ही खाई में गिरी कार, 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल

पति को शक होने लगा था कि पत्नी घर छोड़कर चली गई है। यह शक तब और गहराने लगा जब पता चला कि पत्नी के अलावा उसका भतीजा भी घर से गायब है। मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर मां के चले जाने के बाद से 3 बच्चों का पिता दर-दर भटकता रहा। जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो बेबस बाप अपने तीनों बच्चों को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी पत्नी और भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पति ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी राजकुमारी उसके भतीजे के साथ चली गई है। ये लोग शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे की तरफ भागे हैं। दोनों अपने साथ घर में रखे 50 हजार रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के जेवरात ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।