6 killed in car accident in MP, 3 injured including bride and groom MP: कार एक्सीडेंट में 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल- शादी करके लौट रहा था परिवार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़6 killed in car accident in MP, 3 injured including bride and groom

MP: कार एक्सीडेंट में 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल- शादी करके लौट रहा था परिवार

  • शादी करवाकर बिहार से इंदौर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हुआ और दो महिला, एक बच्ची समेत तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायसेनMon, 21 April 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
MP: कार एक्सीडेंट में 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल- शादी करके लौट रहा था परिवार

मध्य प्रदेश के रायसेन में सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। कार में 9 लोग सवार थे। शादी करवाकर बिहार से इंदौर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हुआ है। इसमें दो महिला, एक बच्ची समेत तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

परिवार के सभी लोग बिहार के सुपौल से शादी करके अपने शहर इंदौर लौट रहे थे। तभी रायसेन जिले में स्थित भोपाल जबलपुर रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आने के कारण झपकी लेना बताया जा रहा है। इसके चलते गाड़ी पुलिया से टकराई और 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक और DSP के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद क्यों आई हाथापाई की नौबत?

सूचना मिलने पर रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ओर एसपी पंकज कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों को ढाबे संचालक के साथ स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी पंकज पांडेय ने बताया कि 2 महिला, 1 बच्ची समेत 3 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास घटी है।

घायल दूल्हा का नाम दीपक चोपड़ा, दुल्हन का नाम संगीता है। इसके साथ उनके जीजा भी हैं। तीनों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम- मोहन लाल पिता महावीर प्रसाद, चेता देवी पति मोहन लाल मुरली, नरेंद्र चोपड़ा पिता बलराम चोपड़ा, सरिता राते सोलवाल, 2 साल की बच्ची तरुवी उर्फ कीनू और ड्राइवर शामिल हैं।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

ये भी पढ़ें:टीचर ने नाबालिग छात्रा का किया रेप; रिश्तेदार के परिचित ने भी बनाया हवस का शिकार
ये भी पढ़ें:50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल, फिर भी इंटर्नशिप नहीं; DU की टॉपर छात्रा ने सुनाई आपबीती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।