50 certificates, 10 medals, still no internship, DU topper student narrates her ordeal 50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल, फिर भी इंटर्नशिप नहीं; DU की टॉपर छात्रा ने लिंक्डइन पोस्ट में सुनाया दर्द, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़50 certificates, 10 medals, still no internship, DU topper student narrates her ordeal

50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल, फिर भी इंटर्नशिप नहीं; DU की टॉपर छात्रा ने लिंक्डइन पोस्ट में सुनाया दर्द

  • लड़की ने अपने 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल दिखाते एक लाइन में बेरोजगारी की कड़वी सच्चाई से लोगों को रूबरू करा दिया। पहली लाइन में लिखा कि मैं टॉपर हूं और मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
50 सर्टिफिकेट, 10 मेडल, फिर भी इंटर्नशिप नहीं; DU की टॉपर छात्रा ने लिंक्डइन पोस्ट में सुनाया दर्द

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा की सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों काफी वायरल हो रही है। पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में तमाम सर्टिफिकेट और मेडल दिखाई पड़ रहे हैं। लड़की ने अपने 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल दिखाते एक लाइन में बेरोजगारी की कड़वी सच्चाई से लोगों को रूबरू करा दिया। पहली लाइन में लिखा कि मैं टॉपर हूं और मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही है। इसके बाद रोने वाली इमोजी बनाई गई।

दिल्ली के हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने लिंक्डिन पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली। अंग्रेजी ऑनर्स में पढ़ने वाली छात्रा का नाम बिस्मा है। लड़की ने बताया कि वह कॉलेज टॉपर है, इसके बावजूद उसे इंटर्नशिप नहीं मिली। पोस्ट के वायरल होते ही चारो तरफ क्लासरूम का ज्ञान, अच्छे ग्रेड, व्यवहारिक ज्ञान, बेरोजगारी और सफलता जैसे मुद्दे उभरकर सामने आ गए।

ये भी पढ़ें:मृतकों को 10 लाख, घायलों को 5 लाख; मुस्तफाबाद हादसे में आप ने की मुआवजे की मांग

लड़की ने अपना तजुर्वा शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बात स्वीकारने में बहुत मेहनत लगी कि नंबर से ज्यादा मायने स्किल रखती है। इसके बाद लड़की ने सलाह देते हुए लिखा कि तुम भी जल्दी कर लो तो सही रहेगा। लड़की ने बताया कि मैंने लगभग सभी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया। सबका पहला सवाल यह नहीं होता है कि आप कितने नंबर लाए, बल्कि सबका पहला सवाल होता है कि आपके पास क्या स्किल है।

छात्रा ने कहा कि मैं तो इस सवाल के लिए तैयार ही नहीं थी। इसके बाद लड़की ने प्रोफेसर, टीचर समेत परिजनों को निशाना बनाते हुए कहा कि आप सब कहते थे कि पढ़ाई पर ध्यान दो, पढ़ाई काम आएगी। ये नहीं। इसके बाद लड़की ने लिखा कि ये कटु सत्य है।- कंपनियां बिना स्किल वाले टॉपर को सिलेक्ट नहीं करना चाहती हैं। बल्कि ऐसे लोगों को चाहती हैं, जो अच्छे नंबर लाए हों साथ ही उनके पास स्किल भी हो।

viral post of DU student

इसके बाद लड़की ने इसका हल भी बताया। छात्रा ने कहा कि मैं आपसे किताबें जलाने या फेंकने की बात नहीं कहूंगी। मैं बस इतना कह रही हूं कि एक स्किल को चुनो और उसपर काम करो। उसे अपनी आदत बना लो और उसमें मास्टर हो जाओ। इसके बाद आपको आसानी से और जल्दी मौके मिलेंगे। इसके बाद लड़की ने तंज भरे लहजे में लिखा कि आप 10वीं में कितने नंबर लाए थे, भूल गए ना। और अगर याद है तो बताओ इसका आपके जीवन में कितना महत्व रहा है या मदद मिल रही है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी; IMD का नया अपडेट
ये भी पढ़ें:टैंकर माफिया को कपिल मिश्रा की खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं चलेगा धंधा
ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो फेज-4 : मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर दो चरणों में खुलेगा
ये भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं होगी पानी की किल्लत, CM रेखा गुप्ता ने टैंकरों को दिखाई हरी झंडी