दिल्ली में नहीं होगी पानी की किल्लत, CM रेखा गुप्ता ने 1,111 टैंकरों को दिखाई हरी झंडी; एक खास सुविधा
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को 1,111 पानी की टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। इन सभी टैंकरों में लोकेशन ट्रैकर लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में पानी की सप्लाई के लिए बड़ा ऐक्शन लिया। रविवार को सीएम गुप्ता ने 1,111 पानी के नए टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी टैंकरों में लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगा हुआ है। इन टैंकरों के रवाना करने के बाद कहा जा रहा है कि अब दिल्ली वालों को पानी के लिए नहीं तरसना पड़ेगा। क्योंकि आज रवाना किए गए सभी टैंकरों की लोकेशन मॉनिटरिंग एक डैशबोर्ड पर की जा सकेगी। ऐसे में दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों के पानी का कालाबाजारी पर रोक लग जाएगी।
बुराड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम वाले टैंकर पूरी तरह से पारदर्शी सिस्टम की तरफ एक कदम है। उन्होंने कहा कि यह कोई आखिरी हल नहीं है। रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को पूरी तरह से साफ पानी के लिए वादा करते हुए कहा कि वो उन्हें घर-घर नल पहुंचाकर पानी पहुंचाएंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान जल मंत्री परवेश वर्मा और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 2025-26 के बजट में 9000 करोड़ रुपए दिए हैं। इन पैसों से दिल्ली में स्मार्ट मीटर, दिल्ली के लुप्त हो चुके जलाशयों को दोबारा जीवित करने, पाइप बिछाने और नालों से गाद निकालने के लिए खर्च किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने शहर के सीवर ओवरफ्लो से बचने के लिए 50 से ज्यादा मशीनें लगाई हुई हैं। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार सिर्फ दो मशीनों का इस्तेमाल कर रही थी। ओवरफ्लो रोकने वाली मशीनों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि वो शहर में ज्यादा एसटीपी और डब्ल्यूटीपी बनाने पर भी विचार कर रही हैं।
इस बारे में बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह अच्छी सरकार और पारदर्शी सरकार का एक अच्छा मॉडल है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 1,111 टैंकरों में से कुछ टैंकर पुराने हैं, लेकिन उनमें जीपीएस लगाया गया है। वर्मा ने बताया कि लोग टैंकर को फूड डिलीवरी ऐप की तरह से ट्रैक कर सकते हैं।