What did PM Modi give as a gift the faces of the children of US Vice President lit up पीएम मोदी ने तोहफे में दिया क्या, खिल उठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों के चेहरे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़What did PM Modi give as a gift the faces of the children of US Vice President lit up

पीएम मोदी ने तोहफे में दिया क्या, खिल उठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों के चेहरे

  • जैसे ही वेंस परिवार प्रधानमंत्री निवास पहुंचा, पीएम मोदी ने जेडी वेंस को गले लगाया और उनकी पत्नी उषा से बातचीत की। इस दौरान मोदी बच्चों के साथ हंसते-खेलते नजर आए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने तोहफे में दिया क्या, खिल उठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों के चेहरे

नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर उस वक्त एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीनों बच्चे- ईवान, विवेक और मिराबेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मुलाकात में सबसे खास पल वो रहा जब पीएम मोदी ने बच्चों को अपने हाथों से मोर पंख तोहफे में दिए।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे की शुरुआत बेहद शानदार रही। जैसे ही वेंस परिवार प्रधानमंत्री निवास पहुंचा, पीएम मोदी ने जेडी वेंस को गले लगाया और उनकी पत्नी उषा से बातचीत की। वीडियो में मोदी बच्चों के साथ हंसते-खेलते नजर आए, यहां तक कि ईवान और विवेक को अपनी गोद में भी बिठाया। बाद में तीनों बच्चों को उन्होंने एक-एक सुंदर मोर पंख भेंट किया, जो भारतीय संस्कृति में सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है।

इन प्यारे तोहफों ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। ये वही बच्चे हैं जो कुछ घंटे पहले ही पारंपरिक भारतीय कपड़ों में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। ईवान और विवेक कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे और मिराबेल अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुलाकात के बाद वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत ने हमें जिस स्नेह और गर्मजोशी से अपनाया, उसके लिए हम आभारी हैं। बच्चों को खास तौर पर मंदिर की भव्यता बहुत पसंद आई।”

ये भी पढ़ें:अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की PM मोदी से मुलाकात, व्यापार समझौते पर बात संभव
ये भी पढ़ें:हाथ मिलाया, गोद में बिठाया; PM ने US उपराष्ट्रपति के बच्चों को यूं किया दुलार
ये भी पढ़ें:देसी लुक में विदेशी, US उपराष्ट्रपति के बच्चों ने पहना कुर्ता-पायजामा; VIDEO

प्रधानमंत्री मोदी और वेंस के बीच बाद में द्विपक्षीय बातचीत हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इसके बाद पीएम मोदी वेंस परिवार के लिए रात्रिभोज भी आयोजित किया। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह दौरा भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयां देने वाला साबित होगा।