देसी लुक में विदेशी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों ने पहना कुर्ता-पायजामा; खूब है चर्चा
- विमान से उतरते ही जेडी वेंस के तीनों बच्चे इस यात्रा को कवर करने वाले फोटोग्राफरों के बीच लोकप्रिय हो गए और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ भारत यात्रा पर आए उनके तीन बच्चे विशेष रूप से चुने गए पारंपरिक भारतीय परिधान में थे जिसने लोगों का दिल जीत लिया। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वेंस का आठ वर्षीय बेटा इवान और पांच वर्षीय बेटा विवेक सफेद पायजामा के साथ पीले और भूरे रंग का कुर्ता पहने हुए थे जबकि उनकी तीन वर्षीय बेटी मीराबेल चैती हरे रंग का अनारकली सूट और जैकेट पहनी हुई थी।
विमान से उतरते ही उनके तीनों बच्चे इस यात्रा को कवर करने वाले फोटोग्राफरों के बीच लोकप्रिय हो गए तथा उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं। वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा सोमवार को सुबह दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
वेंस ने सफेद शर्ट और लाल टाई के साथ नेवी ब्लू बिजनेस सूट पहने हुए थे तो वहीं उनकी पत्नी ने सफेद ब्लेजर के साथ लाल रंग की लंबी पोशाक में थीं। वेंस परिवार अक्षरधाम मंदिर पहुंचा जहां उन्होंने मंदिर के भव्य अग्रभाग के बाहर तस्वीरों के लिए पोज दिए। वेंस और उनका परिवार अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान जयपुर और आगरा जाएगा।
सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वेंस के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। वेंस के साथ वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।