कभी हाथ मिलाया, कभी गोद में बिठाया; देखें- वीडियो PM मोदी ने US उपराष्ट्रपति के बच्चों को यूं किया दुलार
- प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच हुई ये बातचीत ऐसे वक्त पर हुई है जब दोनों देश एक संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर गंभीर बातचीत कर रहे हैं।

भारत-अमेरिका रिश्तों में गर्मजोशी और गहराई की झलक सोमवार को तब दिखी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर किया। मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं थी, उसमें अपनापन भी झलक रहा था। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का जेडी वेंस हाथ मिलाना, चेहरे मुस्कान और गर्मजोशी भरे अंदाज में उन्हें गले लगाना और बच्चों से बातचीत करना खास था।
प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच हुई ये बातचीत ऐसे वक्त पर हुई है जब दोनों देश एक संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर गंभीर बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बातचीत में अमेरिका की व्यापार नीतियों पर भारत की चिंताओं, टैरिफ, और बाजार में पहुंच जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई होगी।
वेंस इस समय चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे, इससे पहले उन्होंने इटली की यात्रा की थी। दिलचस्प बात यह है कि वह 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के बाद बीते 12 सालों में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।
उनकी यह यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत समेत करीब 60 देशों पर लगने वाली टैरिफ व्यवस्था को टालने का एलान किया है। ऐसे में वेंस की यात्रा को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई ऊर्जा देने वाली मानी जा रही है।
भेंटवार्ता के बाद, पीएम मोदी ने वेंस उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी, और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में विशेष रात्रिभोज का आयोजन भी किया। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले वेंस और उनका परिवार सुबह स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी गया। मंदिर दर्शन के बाद वेंस ने विजिटर्स बुक में लिखा, “आपकी मेहमाननवाजी और आत्मीयता के लिए धन्यवाद। ये मंदिर न सिर्फ सुंदर है बल्कि भारत की खूबसूरत कारीगरी का प्रतीक भी है। हमारे बच्चों को यहां बहुत आनंद आया। भगवान आप सबको आशीर्वाद दें।”