Truck Accident Disrupts Train Services at Mahanpur Railway Crossing रेलवे फाटक तोड़ ट्रैक के बीच फंसा ट्रक, रुकी रहीं ट्रेनें, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTruck Accident Disrupts Train Services at Mahanpur Railway Crossing

रेलवे फाटक तोड़ ट्रैक के बीच फंसा ट्रक, रुकी रहीं ट्रेनें

तीन घण्टे तक रेलवे के परिचालन पर रहा असर ट्टी लदा एक हाइवा ट्रक रेल फाटक का बूम तोड़ते हुए दोनों रेल ट्रैक पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त ट्रक दोनों ट्रैक के बीच जाकर फंस गया। इससे करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक तोड़ ट्रैक के बीच फंसा ट्रक, रुकी रहीं ट्रेनें

दाउदपुर(मांझी/ छपरा, हिटी.। छपरा- बलिया रेलखण्ड और एनएच 19 पर स्थित 65 ए मझनपुरा रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की सुबह गिट्टी लदा एक हाइवा ट्रक रेल फाटक का बूम तोड़ते हुए दोनों रेल ट्रैक पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त ट्रक दोनों ट्रैक के बीच जाकर फंस गया। इससे करीब तीन घंटे तक उक्त रेलखंड के अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं। हादसा सुबह में उस वक्त हुआ जब कोई अन्य वाहन क्रॉस नहीं कर रहा था, अन्यथा दुर्घटना काफी भयावह हो सकती थी। इससे भी बड़ा सुखद संयोग यह रहा कि हाइवा की टक्कर से उखड़ कर दूर जाकर गिरा रेल फाटक रेल पटरी के ऊपर लगे विद्युत तार के सम्पर्क में नहीं आया अन्यथा ट्रक में आग लग सकती थी और दुर्घटना खतरनाक रूप ले सकती थी। रेल ट्रैक पर गिट्टी लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना स्थानीय गेटमैन हरेराम यादव ने तत्काल मांझी, गौतम स्थान व बकुलहा स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित अन्य वरीय रेल अधिकारियों को फोन पर दी और सभी ट्रेनों को छपरा व बलिया के स्टेशनों पर रोक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और मांझी पुलिस ने तत्काल आवागमन चालू कराया । दो क्रेन व दो जेसीबी के सहारे लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक पर लदे गिट्टी को नीचे गिराकर हाइवा ट्रक को खींचकर किसी तरह रेल ट्रैक से बाहर किया गया। ट्रक को रेल ट्रैक से हटाने व रेल ट्रैक आदि को दुरुस्त किए जाने के बाद लगभग नौ बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। उक्त अवधि में मांझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार पुलिस के सहारे भीड़ व ट्रैफिक को नियंत्रित करने में व्यस्त रहे। दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पँवार,बलिया के एडीएन प्रियांजल शुक्ला, पीडब्ल्यूआई अशोक कुमार व राज कुमार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया,आईओडब्ल्यू बीपी सिंह,छपरा के एजीएन ए के राय,गौतम स्थान के जीआरपी प्रभारी लक्ष्मण सिंह,मांझी स्टेशन मास्टर बीरेन्द्र कुमार और रेल सीआईडी इंस्पेक्टर विकास यादव ने रेल ट्रैक को दुरुस्त कराकर ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ कराया। ट्रक के रेल ट्रैक पर फंसे रहने और उसे बाहर करने की प्रक्रिया के दौरान करीब साढ़े तीन घण्टे तक छपरा-मांझी मुख्यमार्ग पर भी आवगमन पर असर पड़ा। सड़क के वनवे होने के कारण पुलिस ने वाहनों को रोक कर बारी- बारी से रेल ट्रैक से पार कराया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक यूपी के गाजीपुर निवासी अनिल कुमार बिंद वाराणसी से गिट्टी लादकर मकेर के समीप रेवाघाट जा रहा था तभी अनियंत्रित हो गया। लोगों ने बताया कि चालक को झपकी आ गई । हांलाकि चालक ने बताया कि मौके पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। खबर भेजे जाने तक रेल प्रशासन द्वारा रेल फाटक के खम्भों को दुरुस्त करने का क्रम जारी था। छपरा रेल पोस्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।