बंगाल में हो रहे बर्ताव पर नाराजगी, ज्ञापन सौंपा
Pilibhit News - बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना ने नाराजगी जताई है। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर घुसपैठियों को बाहर निकालने और हिन्दुओं की सुरक्षा की...

बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना ने नाराजगी जताई है। पूरे मामले में घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने और गुनहगारों पर कार्यवाही की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक देवेंद्र सिंह को सौंपा। एसडीएम न्यायिक देवेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन में राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह समेत प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिन्दू बंगाल से पलायन करने को विवश है। धार्मिकस्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे तय है कि बंगाल में हिन्दुओं के साथ क्या हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिन्दु बंगाल में असुरक्षित हैं। इस पर एक्शन उठाया जाए और त्वरित न्याय दिलाया जाए। हिन्दुओं की नष्ट संपत्ति का मुआवजा दिला कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।