घटिया सामिग्री से हो रहा सड़क का निर्माण,मुख्यमंत्री से की शिकायत
Bareily News - घटिया सामिग्री से हो रहा सड़क का निर्माण,मुख्यमंत्री से की शिकायत घटिया सामिग्री से हो रहा सड़क का निर्माण,मुख्यमंत्री से की शिकायत

नवाबगंज। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इससे नाराज अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।
पीडब्लूडी की ओर से लाईखेड़ा-पिपरा निगाही मार्ग पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार रात के अंधेरे में सड़क का निर्माण कर रहा है। वह सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। वह सड़क पर पहले से ही पड़ी मिट्टी पर मोबील ऑयल मिले कोलतार का प्रयोग कर रहा है, जिससे सड़क उखड़ने लगी है। सड़क निर्माण में रेता-बजरी भी इतनी कम मात्रा में डाली जा रही है जिससे लोगों में भारी गुस्सा है। नाराज उपेन्द्र गंगवार एडवोकेट, नरेश, अतुल, कमलेश, प्रदीप, रामकैलाश, अमित, विजयपाल, सत्यप्रकाश, ओमवती आदि ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारियों से वार्ता कर इसकी जांच करायी जाएगी। सड़क निर्माण में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई करायी जाएगी। डा. एमपी आर्य विधायक नवाबगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।