Brutal Assault on Deaf-Mute Teen in Saifni Health Improving as Investigation Continues सैफनी प्रकरण: किशोरी ने इशारों में मां से की बात, सेहत में हो रहा सुधार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBrutal Assault on Deaf-Mute Teen in Saifni Health Improving as Investigation Continues

सैफनी प्रकरण: किशोरी ने इशारों में मां से की बात, सेहत में हो रहा सुधार

Rampur News - सैफनी में मूक-बधिर किशोरी के साथ दरिंदगी के मामले में उसका इलाज मेरठ में चल रहा है। किशोरी ने मां से इशारों में बात करने की कोशिश की। पुलिस डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आरोपी गिरफ्तार है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
सैफनी प्रकरण: किशोरी ने इशारों में मां से की बात, सेहत में हो रहा सुधार

सैफनी में मूक-बधिर किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसका उपचार मेरठ में चल रहा है। सोमवार को किशोरी ने अपनी माता से इशारों में बात करने का प्रयास किया। वहीं, परिजनों ने कहा कि उसकी सेहत में कुछ सुधार हो रहा है। पुलिस विवेचना को आगे बढ़ाने के लिए डीएनए रिपोर्ट और बयान दर्ज करने के लिए चिकित्सक के निर्देश का इंतजार कर रही है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन,वह वापस नहीं आई। इस बीच बुधवार सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस समय जिला कारागार में बंद है। वहीं, पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के सैपल लेकर डीएनए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे है। जिसकी रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। इस बीच सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह भी किशोरी के बयान दर्ज करने और हालचाल जानने के लिए मेरठ गई थी। लेकिन, बयान दर्ज नहीं हो पाए थे।

ऑडियो-वीडियो के रूप में विशेषज्ञ के सामने दर्ज होंगे बयान

रामपुर। किशोरी की सेहत में सुधार होने के बाद चिकित्सकों की तरफ से बयान दर्ज करने के लिए पुलिस को बताया जाएगा। इसके बाद विवेचक की ओर से ऑडियो-वीडियो के रूप में विशेषज्ञ को साथ लेकर दर्ज किए जाएंगे। विशेषज्ञ किशोरी से इशारों में बात कर उसकी बात को समझेगा और पुलिस को बताएंगा। विशेषज्ञ को उपलब्ध कराने के लिए विवेचक की ओर से उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। वहीं, परिजनों की मानें तो कल यानि बुधवार को बयान दर्ज किए जा सकते है।

भाई बोला-आज चेहरे पर हल्की हंसी देख मिली कुछ राहत

रामपुर। किशोरी का उपचार मेरठ में चल रहा है। वहां उपचार के दौरान किशोरी की माता और एक भाई मौजूद है। वह अस्पताल प्रशासन के अलावा किशोरी की देखभाल कर रहे है। सोमवार को किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने जूस के साथ बिस्किट खाया था। आज मां से बात करने के दौरान उसके चेहरे पर कुछ पल के लिए हंसी देखने को मिली थी। जिसके बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही वह ठीक हो जाएगी।

- किशोरी की सेहत में सुधार होने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही मामले की विवेचना जारी है। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डीएनए रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

-हर्षिता सिंह, सीओ शाहबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।