चार के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा के रामपुर रकबा मल्ल निवासी सदीकुन निशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को उनका बेटा सैमूल दुकान से घर लौटते समय पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने उसे...

चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के रामपुर रकबा मल्ल की छावनी निवासिनी सदीकुन निशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को शाम करीब 4 बजे उनका लड़का सैमूल दुकान से सामान खरीद कर घर आ रहा था। पुरानी रंजिश में मखडू, सखडू, गब्बर उर्फ मुबारक, बल्लू एकजुट होकर उनके लड़के को घेर लिए और जबरदस्ती अपने घर में उठा ले गए। सीसीटीवी कैमरा बंद करके कमरे में पीटने लगे। जब इस बात की जानकारी हुई तो बीच बचाव करने पहुंची। इसके बाद बल्लू गाली देते हुए लात घूसों से मारने पीटने लगा। इस मारपीट में किसी ने उनके गले का मंगलसूत्र भी गायब कर दिया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।