Prayagraj Construction Blocks 5 and 6 Staff Idling 24 Lakh Salary Paid Without Work 24 लाख महीने का वेतन और कर्मचारियों के पास काम नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Construction Blocks 5 and 6 Staff Idling 24 Lakh Salary Paid Without Work

24 लाख महीने का वेतन और कर्मचारियों के पास काम नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड पांच और छह के अधिकारी-कर्मचारी बिना काम के बैठे हैं। इन दोनों खंडों को पिछले साल महाकुम्भ के दौरान बनाया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं है। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
24 लाख महीने का वेतन और कर्मचारियों के पास काम नहीं

प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड पांच और छह के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तरह से खाली बैठे हुए हैं। बिना काम के दोनों खंडों में करीब 24 लाख रुपये वेतन का भुगतान हो रहा है। विभागीय कार्यों का बंटवारा न किए जाने की शिकायत मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार से दो बार की जा चुकी है, इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। महाकुम्भ के दौरान अगस्त 2024 में शासन के निर्देश पर यहां पर निर्माण खंड पांच व छह बनाया गया था। दोनों के कार्यालय खोले गए और एक-एक खंड में अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता सहित 30-30 अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। विभागीय अधिकारियों की मानें तो निर्माण खंड तीन, चार व प्रांतीय खंड के पास जिले के 23 ब्लॉकों में सड़क व भवन निर्माण की जिम्मेदारी है। अप्रैल महीने में दो बार इन ब्लॉकों में से कुछ ब्लॉक की जिम्मेदारी दोनों खंडों को दिए जाने की मांग को लेकर अधिकारी मुख्य अभियंता से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

अब एक सप्ताह के भीतर अधिकारियों ने इसकी शिकायत विभाग के प्रमुख सचिव और राज्यमंत्री से करेंगे। निर्माण खंड छह के सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि कई महीनों से दोनों खंडों के पास कोई कार्य नहीं है। मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता से कई बार कार्यों का बंटवारा किए जाने को लेकर पत्र व्यवहार किया गया है। अभी तक समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।