जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित
Prayagraj News - प्रयागराज में यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज के बीएससी छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। प्राचार्य ने इसकी जानकारी दी। छात्र इस समिति को अस्वीकार...
प्रयागराज। यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) के बीएससी के छात्र अमन यादव की यमुना में डूबने से मौत के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। प्राचार्य प्रो. ए मोजेज ने बताया कि डॉ. संजय मसीह, डॉ. यूबी सिंह, डॉ. सोनाली चतुर्वेदी, डॉ. संजय मिश्र और अमन के पिता निरंजन यादव को कमेटी में शामिल किया गया है। समिति न केवल इस मामले की जांच करेगी, बल्कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए नियम और दिशा-निर्देश भी बनाएगी। उधर, छात्रों ने कमेटी को अस्वीकार किया। सूत्रों की मानें तो इस बीच प्रो. अजिन रे ने नेवल एनसीसी के एएनओ पद से त्यागपत्र दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।