एमए अरबी-फारसी की सेमेस्टर की परीक्षा 24 से
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। एमए अरबी और फारसी की परीक्षा 28 अप्रैल से 2 मई के बीच होगी। वहीं, एमए मॉस कम्युनिकेशन, एमए एमपीए, एमए अंग्रेजी और एमए...

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एमए अरबी और फारसी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई के बीच होगी। एमए मॉस कम्युनिकेशन द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा एक से नौ मई के मध्य होगी। एमए एमपीए (वोकल, सितार और तबला) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से लेकर सात मई के बीच अलग-अलग तिथियों में आयोजित होगी। एमए अंग्रेजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच से 14 मई के मध्य प्रस्तावित है। एमए वूमेन स्टडीज द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच से 16 मई के मध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।