संपत्ति विवाद में भाई-भाभी ने मारपीट कर किया घायल
Prayagraj News - प्रयागराज के चौक ठठेरी बाजार में संपत्ति विवाद के चलते वीरेंद्र गुप्ता पर उनके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद की वजह दुकान की चाबी थी, जो वीरेंद्र की बहन के...

प्रयागराज। चौक ठठेरी बाजार में सोमवार की रात संपत्ति के विवाद में वीरेंद्र गुप्ता को परिवार के सदस्यों ने ही मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पिटाई की वजह से वीरेंद्र गुप्ता का सिर फट गया। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। हमाम गली निवासी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी मां के नाम पर झलवा में मकान है। कुछ महीने पहले तक मकान के अगले हिस्से की दुकान में किराये पर शराब का ठेका चलता था। वर्तमान में दुकान खाली होने से विवाहिता बहन चाबी लेकर चली गई थी। दुकान की चाबी को लेकर सोमवार की रात विवाद हो गया। इस पर बड़े भाई व छोटे भाई और भाभी ने मिलकर वीरेंद्र गुप्ता पर हमला बोल दिया। लहुलुहान हाल में घायल वीरेंद्र ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली थाने की पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।