Memorandum of Understanding Signed Between State Unani Medical College and United Institute of Medical Sciences यूनानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट के बीच हुआ एमओयू, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMemorandum of Understanding Signed Between State Unani Medical College and United Institute of Medical Sciences

यूनानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट के बीच हुआ एमओयू

Prayagraj News - प्रयागराज में स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। इसके तहत मेडिकल छात्रों को यूनानी चिकित्सा की जानकारी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
यूनानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट के बीच हुआ एमओयू

प्रयागराज। स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रयागराज और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थानों के चिकित्सा छात्रों को आपसी सहयोग से शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल छात्रों को यूनानी चिकित्सा पद्धति की मूलभूत जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जिसमें यूनानी चिकित्सा के सिद्धांत, उपचार की विधियां, औषधियों की तैयारी की प्रक्रिया, रेजीमिनल थेरेपी और शोध की प्रणाली शामिल हैं। ये छात्र स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा करके उपरोक्त और अन्य विषयों पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। इसी तरह बीयूएमएस के छात्र युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दौरा करेंगे। जहां वे आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की डायग्नोस्टिक जांचों, क्लिनिकल गतिविधियों और अन्य वैज्ञानिक पहलुओं से परिचित होंगे।

ज्ञापन पर यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य प्रो. मंगल सिंह और मेडिकल निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने हस्ताक्षर किया है। जबकि स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज की ओर से कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अहमद और ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी ने हस्ताक्षर किया है। समझौता प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद की अध्यक्षता में हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।