body of a woman was found hanging from a noose her in laws absconded her parents said they killed their daughter फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, ससुरालवाले फरार; मायकेवाले बोले-बेटी को मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़body of a woman was found hanging from a noose her in laws absconded her parents said they killed their daughter

फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, ससुरालवाले फरार; मायकेवाले बोले-बेटी को मार डाला

  • विवाहिता की मौत के बाद पति और अन्य ससुराल के अन्‍य लोग शव छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

Ajay Singh संवाददाता, मैनपुरीTue, 22 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, ससुरालवाले फरार; मायकेवाले बोले-बेटी को मार डाला

यूपी के मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर में किराए के मकान में रह रही विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। विवाहिता की मौत होने के बाद पति और ससुराल के अन्‍य लोग शव छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर स्थित किराए के मकान में रह रही सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार का शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुनीता मूल रूप से दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम विघरई की निवासी थी। वर्ष 2016 में सुनीता की शादी शाहजहांपुर जनपद के अल्लापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी।

ये भी पढ़ें:पति बाहर और महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, संदूक से अर्धनग्न पकड़ाया प्रेमी

शादी के बाद वह दो बच्चों की मां बन गई। मंगलवार की सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो सूचना पाकर मायके पक्ष के लीग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि रात में सुनीता का अपने पति से विवाद हुआ था। उसके पति ने उसकी हत्या करके शव फांसी पर लटकाया है। घटना के बाद पति और अन्य ससुरालीजन शव को छोड़कर भाग निकले हैं।

ये भी पढ़ें:पति बाहर और महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, संदूक से अर्धनग्न पकड़ाया प्रेमी

पुलिस को नहीं मिली है कोई तहरीर

कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष के लोगों के हवाले कर दिया है। ससुरालजन फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।