Special Development Camp for Scheduled Castes and Tribes in Dandkhora Government Welfare Schemes Benefited 141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSpecial Development Camp for Scheduled Castes and Tribes in Dandkhora Government Welfare Schemes Benefited

141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन 141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन141 आवेदनों मे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 22 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
141 आवेदनों में 84 का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

डंडखोरा, संवाद सूत्र। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर भमरेली पंचायत के मनरेगा भवन रघेली, महेशपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर खेल मैदान तथा डंडखोरा पंचायत के बाड़ीटोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यमों से विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से आवेदन लिया गया तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। प्रखंड पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने विभिन्न योजना के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड,राशन कार्ड का वितरण किया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए 141 आवेदन लाभार्थियों द्वारा दिया गया जिसमें 84 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है ।उन्होंने

बताया कि औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुई और सभी का निष्पादन कर दिया गया। आंगनवाड़ी में दाखिला के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए सभी का निष्पादन कर दिया गया ।जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर 2 आवेदन प्राप्त हुआ 2 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। स्वास्थ्य बीमा को लेकर आयुष्मान कार्ड के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए तथा सभी का निष्पादन कर दिया गया। इसके अलावा विद्युत कनेक्शन जीविका समूह विभिन्न पेंशन योजना से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए। मौके पर शिविर प्रभारी के रूप में राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, पंचायत सचिव मनोज कुमार, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार, महिला पर्यवेक्षक अंजली कुमारी, विकास मित्र राजदेव राय, फुदकन कुमारी, मनीष कुमार राय, पंचायत रोजगार सेवक सुजीत कुमार, विद्युत विभाग के मानव बल मुकेश कुमार मंडल, जमशेद आलम ,विकास मित्र सुशीला कुमारी, सतीश राय राजदेव राय , सहित स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा जीविका, नल जल योजना के विभागीय कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।