भट्ठे के मुनीम से दिनदहाड़े 2.50 लाख की लूट
Saharanpur News - बड़गांव थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े ईंट भट्ठे के मुनीम से 2.50 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा...

बड़गांव थाना बड़गांव क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ईंट भट्ठे के मुनीम 2.50 लाख रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। एसपी देहात ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़ित ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने और नगदी बरामद करने की मांग की। थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव कल्लनहेड़ी में स्थित ईंट के भट्ठे के मुनीम मुनेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा निवासी गांव बेहड़ा बुधवार दोपहर मजदूरों को रुपये देने जा रहे थे।
भट्ठे के नजदीक पहुंचने पर पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर मुनीम को रोक लिया। बदमाशों ने 2.50 लाख की नगदी से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने मौके से एक 12 बोर का खोखा भी बरामद किया है। ---- सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस बदमाशों की पहचान करने को आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देख रही है। घटना के बाद एसपी देहात सागर जैन ने घटना स्थल का मौका-मुआयना किया है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया है। पुलिस जल्द वारदात का खुलासा कर देगी। --------- एसडीएम रामपुर मनिहारान ने मारा था छापा मंगलवार शाम भट्ठे पर एसडीएम रामपुर मनिहारान श्वेता पांडेय ने छापेमारी की थी। भट्ठे पर कई अनियमितता मिली थी। भट्ठा मालिक को एसडीएम ने कार्यालय बुलाया था। इसी सिलसिले में भट्ठा मालिक वारदात के समय शहर में गए हुए थे। वहीं, एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। भट्ठे पर बुधवार को एसडीएम रामपुर मनिहारान ने छापा मारा था। लूट में नगदी के साथ कुछ दस्तावेज भी जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।