Farmers Protest Against Railway Department s Blockage of Access Roads in Madaiyan Udaijaz किसानों ने रेलवे पर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Protest Against Railway Department s Blockage of Access Roads in Madaiyan Udaijaz

किसानों ने रेलवे पर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप

Rampur News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि रेलवे विभाग ने ग्राम मडैयान उदयराज में खेतों तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने रेलवे पर लगाया रास्ता बंद करने का आरोप

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश कैंप कार्यालय पर किसानों ने एकत्र होकर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि तहसील सदर के ग्राम मडैयान उदयराज में रेलवे विभाग द्वारा पत्थर की दीवार बनाकर रास्ता बंद किया जा रहा है। आरोप लगाया कि रेलवे विभाग के कर्मचारियों से कहा कि हमारा खेतों पर जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा परंतु हमारी एक ना सुनी। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि जहां जहां चक मार्गों पर रास्ता चल रहा है। हमारे खेतों पर जाने बाला रास्ता बंद हो जाएगा। जिससे हमारे सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

इस मौके पर दरबारी लाल शर्मा, चौधरी राजपाल सिंह,मोहम्मद तालिब,जुबैद आलम,मोहम्मद मुस्तकीम, छिद्दा नेता,मुर्शीद अली,नल सिंह यादव,सीताराम, जाहिद नेता, रामौतार, सद्दाम हुसैन,सलीमुद्दीन,मुझक्किर अली,मुजीब अली,राजा राम,हुकुम सिंह, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।