बोलेरों की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूटा
Sambhal News - बुधवार की सुबह बोलेरो पिकअप ने रेलवे फाटक 34 बी पर टक्कर मारी, जिससे फाटक का बूम टूट गया। इमरजेंसी बूम लगाकर ट्रेनों को पास कराया गया। घटना के बाद गेटमैन ने चालक को पकड़ लिया और आरपीएफ तथा पुलिस मौके...

रेलवे फाटक 34 बी पर बुधवार की सुबह बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे फाटक का बूम टूट गया। इमरजेंसी बूम लगाकर ट्रेनों को पास कराया गया। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बदायूं की ओर से तेज गति आ रही एक पिकअप बोलेरो ने 34 बी रेलवे फाटक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रेलवे फाटक का बूम टूट गया। घटना के बाद गेटमैन उदयवीर ने चालक समेत गाड़ी को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ चालक समेत वाहन को पकड़कर थाने ले आई।
टूटे हुए बूम को सही कराने के लिए तकनीकी विभाग की टीम वहां पहुंच गई। जिसने बूम सही होने तक इमरजेंसी बूम लगाकर ट्रेनों को पास कराया गया। देर शाम चार बजे बूम सही हो पाया। बूम टूटने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।