183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल
भगवानपुर हाट में रविवार रात पुलिस ने भगवानपुर और बड़कागांव गांवों में छापेमारी कर 183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में श्याम सुंदर मांझी, बिट्टू कुमार, मोहम्मद...

भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के दो गांवों भगवानपुर एवं बड़कागांव में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 183 लीटर शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में भगवानपुर गांव के श्याम सुंदर मांझी व बिट्टू कुमार, बड़कागांव के मोहम्मद इलाही, चुन्नू महतो और मुन्ना प्रसाद शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 83 लीटर शराब बरामद हुआ। पुलिस ने इन सभी को शराब बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार पांचों धंधेबाजों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार धंधेबाजों को थानाध्यक्ष ने सोमवार को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।