Varanasi Municipal Corporation Seals Shops for Rent Arrears of 25 Lakhs नोकझोंक के बीच बेनिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स सील , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Municipal Corporation Seals Shops for Rent Arrears of 25 Lakhs

नोकझोंक के बीच बेनिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स सील

Varanasi News - वाराणसी नगर निगम ने एक साल से किराया न देने पर बेनिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया। यहां 30 दुकानों पर 25 लाख रुपये का किराया बकाया है। व्यापारियों ने किराया बढ़ोतरी को अनुचित बताया, जबकि निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
नोकझोंक के बीच बेनिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स सील

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने बकाए किराए के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एक साल से किराया न देने पर बेनिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सील कर दिया। यहां मौजूद सभी 30 दुकानों पर ताला जड़ दिया। इन पर निगम का करीब 25 लाख रुपये किराया बकाया है। दो दुकानदारों ने तो बीते 25 साल से धेला नहीं नहीं है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक बहस भी हुई।

पान दरीबा पुलिस चौकी के पास स्थित बेनिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भू-तल पर 16 और प्रथम तल पर 14 दुकानें हैं। इन पर नगर निगम का बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) का किराया बकाया है। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, एसीपी गौरव कुमार और अपर नगर मजिस्ट्रेट आनन्द मोहन उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस पर वहां व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारियों ने सीलिंग का विरोध किया। दो-ढाई घंटे अधिकारियों से बहस हुई। दोनों पक्षों ने अपने तर्क रखे। अंतत: अधिकारियों ने कॉम्पलेक्स सील कर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही कारोबारियों से जल्द पूरा किराया जमा करने की अपील की। इस कॉम्प्लेक्स में सोफा, जिम उपकरण, क्लीनिक समेत अधिवक्ताओं के चैंबर भी हैं।

नगर निगम के राजस्व विभाग के अनुसार कुछ आवंटियों ने दुकानें बेच दी हैं जो नियम विरुद्ध है। छह माह में किराएदारों को तीन बार नोटिस भी दी गई। लेकिन उन्होंने न तो निगम कार्यालय में अपना पक्ष रखा और न ही किराया जमा किया। उधर व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम ने आठ से दस गुना किराया बढ़ा दिया है जो अनुचित है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि किराया जमा न करने पर आवंटियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

व्यापारियों का पक्ष

व्यापारियों का कहना है कि पहले नगर निगम औसत रूप से 400-500 रुपये किराया लेता था, अब 3500 से 5000 हजार रुपये कर दिया गया है। दस गुना तक किराया बढ़ोतरी का कोई आधार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।