प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100 मृदा नमूने एकत्रित किए जाएंगे: डीडी
Shahjahnpur News - कृषि विभाग ने विशेष मृदा एकत्रीकरण अभियान चलाया। इस अभियान में रामनाथ के खेत से मृदा नमूने लिए गए। डीडी कृषि ने क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाए। कुल...

कृषि विभाग की ओर से विशेष मृदा एकत्रीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत डीडी कृषि धीरेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, भूमि संरक्षण अधिकारी, अध्यक्ष भूमि परीक्षण प्रयोगशाला व क्षेत्रीय कर्मचारी द्वारा हथौड़िया ग्राय पंचायत में किसान रामनाथ के खेत की मृदा नमूना संकलित किया गया। डीडी कृषि ने क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि खरीफ सीजन का लक्ष्य जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण करें। संकलित किए नमूनों को सम्बन्धित प्रयोगशाला में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रयोगशाला द्वारा मृदा नमूनों का विश्लेषण किया जाएगा। डीडी कृषि ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 20 ग्राम पंचायतों चयनित की गई है। इनमें से प्रत्येक ग्राम पंचायत में से 100 मृदा नमूनों एकत्रीकरण किए जाएगें, इस प्रकार जनपद को 30000 नमूनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें खरीफ सीजन में 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में तथा रबी सीजन में 30 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में मृदा नमूना संकलित करेगें। उन्होंने बताया कि किसानों के खेत की उर्वरा शक्ति की जानकारी के लिए मृदा नमूना का विश्लेषण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में फसलवार दी गयी संस्तुतियों के आधार पर समेकित उर्वरक प्रबन्धन की जानकारी उपलब्ध कराते हुये कम लागत में अधिक उत्पादन के बारें में जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।