साढ़े सात घंटे बाधित रही बल्लिया, भमोरा के 108 गांवों की बिजली
Bareily News - भमोरा। 132 केवीए बिजली लाइन का तार टूट जाने से बल्लिया और भमोरा बिजली घरों से संचालित 108 गांवों की बिजली साढे़ सात घंटे बाधित रहने से उपभोक्ताओं को भ

भमोरा। 132 केवीए बिजली लाइन का तार टूटने से बल्लिया और भमोरा बिजली घरों से संचालित 108 गांवों की बिजली साढ़े 7 घंटे बाधित रहने से उपभोक्ताओं को गर्मी में भारी परेशानी हुई।
बताया गया कि आंवला से आई 132 केवी की लाइन के खम्भे में इफको मैटेरियल गेट के सामने किसी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे लाइन बाधित हो गई थी। विभाग के कर्मचारियों ने ढाई घंटे कड़ी मेहनत के बाद सप्लाई शुरू कराई। उसी समय नौ बजे सुबह नैनो इफको प्लांट गेट के सामने लगे खंभे से तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे बल्लिया और भमोरा बिजली घरों से संचालित 108 गांवों के उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली की सप्लाई बंद हो गई। उपभोक्ताओं को गर्मी के साथ पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े 12 बजे कैमुआ, देवचरा, सिरोही, जमालपुर फीडरों की सप्लाई शुरू की गई।
भमोरा जेई जागेश कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण लोड बढ़ गया है, इसलिए मेन लाइन बार बार बाधित हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।