Youth Attacked with Sharp Weapons in Caste-Based Assault Left for Dead युवक को काम के बहाने ले जाकर जंगल में पीटा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsYouth Attacked with Sharp Weapons in Caste-Based Assault Left for Dead

युवक को काम के बहाने ले जाकर जंगल में पीटा

Rampur News - काम के बहाने युवक प्रेमपाल को इरफान और दो अन्य ने बुलाकर जाति सूचक शब्द कहते हुए धारदार हथियारों से मारा। घायल युवक को मरा समझकर जंगल में छोड़ दिया। प्रेमपाल के भाई ने इरफान और दो अज्ञात के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 22 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
युवक को काम के बहाने ले जाकर जंगल में पीटा

काम के बहाने ले जाकर युवक को एक राय होकर जाति सूचक शब्द कहते हुए धारदार हथियारों से मारपीटकर घायल कर दिया। और घायल युवक को मरा समझकर जंगल में छोड़कर चले गए। घायल के बड़े भाई ने एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव कुंडेसरी निवासी जगदीश सिंह ने बीस अप्रैल को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके छोटे भाई प्रेमपाल को सोलह अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव अकबराबाद निवासी इरफान व दो अन्य व्यक्ति भाई को काम के बहाने से बुलाकर अपने साथ ले गए तथा गांव अकबराबाद पहुंचने के बाद तीनों व्यक्तियों ने एक राय होकर भाई को मारने पीटने लगे, साथ ही पेचकस और अन्य धारदार हथियारों के साथ से अपशब्द कहते हुए पीटते गये। जब भाई घायल हो गया तो वह तीनों लोग उसे मरा समझ कर वही जंगल में छोड़कर चले गए। इसी दौरान वह अपने भाई प्रेमपाल को ढूंढते हुए जंगल पहुंचा तो कुछ अज्ञात मजदूरों ने इस घटना की बारे में बताय। वह घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था। घायल प्रेमपाल के भाई ने ग्राम अकबराबाद निवासी इरफान , दो अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।