IIT BHU Patents 3D Trimetallic Nandendrite-Based Electrochemical Sensor for Pharmaceutical and Food Safety आईआईटी के इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर डिवाइस को मिला पेटेंट, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Patents 3D Trimetallic Nandendrite-Based Electrochemical Sensor for Pharmaceutical and Food Safety

आईआईटी के इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर डिवाइस को मिला पेटेंट

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू ने थ्रीडी ट्राइमेटैलिक नैनोडेंड्राइट-आधारित इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर को पेटेंट किया है। यह सेंसर फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन और दूध जैसे खाद्य नमूनों में दवाओं की सूक्ष्म मात्रा का सटीकता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी के इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर डिवाइस को मिला पेटेंट

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के थ्रीडी ट्राइमेटैलिक नैनोडेंड्राइट-आधारित इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर डिवाइस को पेटेंट मिला है। यह सेंसर अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन और दूध जैसे खाद्य नमूनों में दवाओं की अति सूक्ष्म मात्रा का भी सटीकता से पता लगाने में सक्षम है। आविष्कारक प्रो. प्रांजल चंद्रा ने बताया कि सेंसर अत्यधिक स्थिरता और तीव्र प्रतिक्रिया समय प्रदान करने के साथ सटीक परिणाम प्रदान करने वाला है। वहीं शोधार्थी तथा सह-आविष्कारक रोहिणी कुमारी और डैफिका एस. डेखर ने बताया कि यह सेंसर विभिन्न खाद्य सामग्री में दवाओं की पहचान के लिए उपयोगी है, जिससे आमजन को भी लाभ मिलेगा। इस तकनीक को दूध और दवाओं के वास्तविक नमूनों पर परखा गया है। प्रो. प्रांजल चंद्रा ने बताया कि टीम वर्तमान में इस सेंसर डिवाइस को एक मल्टीप्लेक्सर मॉड्यूल में परिवर्तित करने पर कार्य कर रही है। ताकि एक साथ कई दवाओं की पहचान की जा सके। यह तकनीक न केवल सस्ती और सुलभ है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा और दवा उद्योग के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस तकनीक को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत किया गया है और इसे कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेंसर डिवाइस एंटीबायोटिक प्रतिरोध के वैश्विक खतरे से निपटने में एक प्रभावशाली कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।