ट्रक में पीछे घुसी रोडवेज बस, तीन घायल
Bareily News - भमोरा। बरेली - बदायूं हाईवे पर एक रोडवेज बस पीछे से ट्रक में घुस गई, जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर

भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस पीछे से ट्रक में घुस गई, जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर घायलों को अस्पताल भेज दिया।
उप निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि बरेली-बदायूं हाईवे पर मकरंदपुर धाराजीत के समीप सुबह चार बजे रोडवेज बस बदायूं से आई, चालक को झपकी आने से बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे संजय नगर बरेली के हरीश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल यात्री हरीश को निजी अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि बस का चालक और परिचालक उनके पहुंचने से पहले घायलावस्था में फरार हो गए थे। जाम लगने की संभावना को देखते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।