प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर कराई उसके दोस्त की शादी
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात एक अजीबो-गरीब घटना घटी। प्रेमिका से

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात एक अजीबो-गरीब घटना घटी। प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। वहीं साथ आए उसके दोस्त को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी शादी युवती से करा दी। बताया जा रहा है कि दोनों नवदंपति बालिग हैं, इसलिए दोनों की शादी को कानूनी जामा पहनाने यानि अब कोर्ट मैरेज करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के एक युवक उक्त युवती से पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल के माध्यम से लगातार बातचीत होती थी। रविवार को युवक अपने दो दोस्त के साथ युवती को घर से भगाने के लिए पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों व परिजनों ने तीनों को देख लिया तथा पकड़ना चाहा लेकिन युवक फरार हो गया तथा उसका दोनो दोस्त पकड़ा गया। सोमवार की सुबह एक दोस्त भी भाग गया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने युवक के एक दोस्त से उक्त युवती की शादी करवा दी। इस संबधं में कटोरिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वैदिक मंत्रोच्चार और हर हर महादेव के जय घोष से गुंजायमान हो रहा है क्षेत्र
बाराहाट निज प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा गांव में आयोजित महालक्ष्मी यज्ञ एवं भागवत कथा महापुराण को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार और महादेव के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन के पांचवें सोमवार के दिन कथा व्यास गद्दी से कथावाचक जगत गुरु बना चल पीठाधीश्वर दीनदयाल जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया।उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा योद्धा जब अहंकार में फसता है ।तो वह अपने साथ अपने पूरे समूल का नाश करवा लेता है ।उन्होंने ब्रह्मांड के सबसे बड़े बलशाली रावण का नाम लिया। उन्होंने कहा कि रावण ब्रह्मांड का सबसे बलशाली सबसे विद्वान और सबसे बड़ा पराक्रमी था ।लेकिन जब उसने अपने अहंकार के बस में आकर मां सीता का हरण किया ।तो उसका सारा बल सारी विद्वता धरी की धरी रह गई ।और वह मृत्यु को प्राप्त हुआ ।उन्होंने कहा कि अगर मानव जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करना है ।तो अपने जीवन में अहंकार को प्रवेश करने ना दें ।यही वह रोग है जो जीवन को प्रगति मार्ग में आगे बढ़ने नहीं देता है ।कथा के आयोजन और यज्ञ के आयोजन को लेकर पूरे ग्रामीण तन मन धन से अपनी स्क्रीय भूमिका निभा रहे हैं ।जबकि इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियमित रूप से भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कराया जा रहा है। इसके अलावा यज्ञ परिसर में कई दुकानदारों और खेल तमाशा वालों ने भी अपना डेरा जमा लिया है ।जहां पर लोग यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर मेले का आनंद ले रहे हैं। इस मौके पर शांति व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष दीपक पासवान समय-समय पर पुलिस बल के साथ गश्ती करते हुए दिखाई दिए।
फ़ोटो 23
प्रवचन देते संत व श्रद्धालु
शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
बांका। एक संवाददाता
उत्पाद टीम ने रजौन थानान्तर्गत नवटोलिया गाँव में सरस्वती कुमारी के नेतृत्व में एक अभियुक्त नरेश सिंह को 31.425 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं बियर तथा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अमरपुर थानान्तर्गत विदनचक गाँव में मीनू कुमारी के नेतृत्व में एक अभियुक्त रविन्द्र मंडल को कुल 34.000 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बेलहर थानान्तर्गत मातंगिया मोड़ के पास मनोहर कुमार झा के नेतृत्व में एक वाहन के साथ दो अभियुक्तों (1) गुंजन कुमारएवं (2) शंभु प्रसाद सिंह ,को कुल-02.000 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथ वाहन को जप्त किया । शराब सेवन के आरोप में कुल-04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से वे जुर्माना देकर मुक्त किये गये।
लंबित पत्रों के तुरंत निष्पादन करने का निर्देश
बांका। एक संवाददाता
डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा काफी दिनों से लंबित पत्रों के तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला परिवहन पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।