बारात से लौट रही ऑटो के पलटने से चार लोग जख्मी, दो रेफर
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| तारापुर थाना क्षेत्र के धोबैय गांव से ऑटो से लौट रही बारात शाहकुंड पेट्रोल पंप के समीप पलट ग

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| तारापुर थाना क्षेत्र के धोबैय गांव से ऑटो से लौट रही बारात शाहकुंड पेट्रोल पंप के समीप पलट गई जिसमें ऑटो पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर थाना क्षेत्र के भट्टीचक गांव से सटे शाहकुंड के राहुल नगर गांव से रविवार की रात में विष्णु तांती की शादी के लिए बारात निकली थी। बारात शंभूगंज थाना क्षेत्र के धोबैय गांव गई थी। वहां से लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह ऑटो चालक की आंख लग गई तथा गाड़ी अनियंत्रित होकर शाहकुंड पेट्रोल पंप के समीप पलट गई। इसमें अकबरनगर के सूरज कुमार, गनगनिया के बंटी कुमार तथा राहुल नगर के मित्तन तांती एवं प्रिंस कुमार जख्मी हो गए। पीछे से आ रहे अन्य परिजनों ने उन्हें उठा कर इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा सूरज कुमार एवं मित्तन तांती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।