Successful Seminar Series on Endocrine and Digestive Systems for First-Year MBBS Students कार्यशाला में मौजूद होनहारों ने समझी बारिकियां, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuccessful Seminar Series on Endocrine and Digestive Systems for First-Year MBBS Students

कार्यशाला में मौजूद होनहारों ने समझी बारिकियां

Pilibhit News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग ने प्रथम वर्ष एमबीबीएस छात्रों के लिए अंतःस्रावी तंत्र और पाचन तंत्र पर सेमिनार का आयोजन किया। 12 छात्रों ने हार्मोन क्रिया, पीलिया के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में मौजूद होनहारों ने समझी बारिकियां

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग द्वारा प्रथम वर्ष एमबीबीएस छात्रों के लिए अंतःस्रावी तंत्र और पाचन तंत्र से संबंधित विषयों पर एक सेमिनार श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. श्रेयशी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में तथा डॉ. मुकेश, डॉ. स्नेह, डॉ. कमलेश और डॉ. सागर के सहयोग से हुआ। शैक्षणिक आयोजन में कुल 12 छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए विषयों पर सटीक प्रस्तुति दी। प्रतिभागी छात्रों में जान्वी तै्याल, झलक वर्मा, काजल देवी, प्रशांत, राघव अग्रवाल, यशी मित्तल जैसे छात्रों ने विचार रखे। विषयों में हार्मोन क्रिया के तंत्र, पिट्यूटरी-हाइपोथैलेमिक पथ, दूध स्राव परावर्त, जठर स्राव, पेप्टिक अल्सर, पीलिया के प्रकार, और बिलीरुबिन का नियति जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल थे। सेमिनार ने छात्रों को गहन अध्ययन का अवसर प्रदान किया और उनके अनुसंधान, प्रस्तुति कौशल एवं आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि की। संकाय सदस्यों ने छात्रों की तत्परता, विषय पर पकड़ और प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, यह एक निरंतर खोज और समझ की यात्रा है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को मूल चिकित्सा विज्ञान की गहराई तक समझने में सहायता करती हैं और उनके अकादमिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।