भाकियू पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत सदर तहसील के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को आवारा...

विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत सदर तहसील के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं निस्तारित किए जाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिह ने बताया कि किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आवारा जानवरों से किसान परेशान है। उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। उनकी फसलों का बाजिब दाम दिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह, जिला परिषद के कमलजीत सिंह, रिहान अंसारी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।