गांव के पास नहर में बैठे बाघ का वीडियो वायरल, लोगों में दहशत
Pilibhit News - सेहरामऊ थाना क्षेत्र के हरिपुर किशनपुर गांव के पास नहर में बैठे बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह बाघ गन्ने के खेतों में रहने वाले बाघों में से एक है, जिसे मिठ्ठी नाम दिया गया है। वन विभाग...

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव हरिपुर किशनपुर गांव के पास में नहर में बैठे बाघ का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जा रहा है कि यह गन्ने के खेतों में रहने वाले बाघों में से एक है। इसे शुगरकेन टाइगर्स के नाम से जाना जाता है। वाइल्डलाइफ कंटेंट क्रिएटर हरविंदर मान ने इस बाघिन को मिठ्ठी नाम दिया है। बताया जा रहा है कि मिठ्ठी कुछ दिन पूर्व 50 किलोमीटर की दूरी तय कर लखीमपुर क्षेत्र में पहुंच गई थी। अब दोवारा वापस अपने पुराने इलाके में लौट आई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी हैं और लोगों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।