Spiritual Leader A K Awasthi Advocates Lord Ram s Ideals for a Happy Life श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर जीवन बनाए खुशहाल :अवस्थी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSpiritual Leader A K Awasthi Advocates Lord Ram s Ideals for a Happy Life

श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर जीवन बनाए खुशहाल :अवस्थी

Pilibhit News - आध्यात्मिक संत एके अवस्थी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपनाने से जीवन खुशहाल होगा। सत्संग में उन्होंने कहा कि समाज में अच्छा वातावरण बनाना चाहिए। उन्होंने क्रोध और अहंकार को नियंत्रित करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 22 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर जीवन बनाए खुशहाल :अवस्थी

आध्यात्मिक संत एके अवस्थी ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपनाने से जीवन खुशहाल व सफल हो जाएगा। ग्राम सिसैईया जलालपुर में आयोजित आध्यात्मिक सत्संग एवं राम कथा के समापन पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें समाज में एक अच्छा वातावरण बनाकर रहना होगा। जब हम सब जगह से हार जांये तब आप उस कार्य को भगवान पर छोड दें। वह कार्य निश्चित रुप से सफल हो जायेगा। कहा कि क्रोध को वस में रखो जैसे प्रभू श्री राम ने क्रोध को शीतल करके रखा था। अहंकार को दबाकर रखा था तभी तो वह राम कहलाये थे। जब श्री राम ने रावण को मारा था तब उन्होने रावण को प्रणाम किया था। लक्ष्मण को ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्री राम ने रावण के पास भेजा था। मरियादा में रहने बाले राम, सबको गले लगाने बाले राम गुरुओं का सम्मान करने बाले वह राम थे। संतो का आदर प्रजा का आदर करने बाले वह राम थे। मानव के उत्थान के लिए चौदह वर्ष तक जंगल में रहकर बड़े बड़े कष्टों को सहकर रहने बाले वह हमारे सीता राम थे। तभी तो वह रघुन्दन आनंद कंद भगवान श्री राम कहलाये थे। आरती परसाद वितरण के बाद भण्डारे का प्रसाद वितरण भी हुआ। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर प्रेम पाल वर्मा, प्रमोद पाराशर एडवोकेट, बाबू राम मौर्य, पूनम, सुमेर गंगवार, ज्ञानी वर्मा सहित तमाम भक्तगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।