बारात में गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
दुमका के जंगला गांव में शादी में शामिल होने आए 27 वर्षीय युवक रवि मिर्धा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। खाना खाने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

दुमका। जामा थाना अन्तर्गत जंगला गांव में बारात आए एक 27 वर्षीय युवक रवि मिर्धा की संदेस्पाद परिस्थिति में मौत हो गई। यह घटना रविवार को देर रात में हुई। युवक रानेश्वर के ढाकाजोर गांव का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक गांव में एक युवक की शादी थी। वह बारात रानेश्वर से जामा के जंगला गांव आया था। बारातियों को खाना परोसा जा रहा था। खाना खाने के दौरान उक्त युवक जमीन पर गिर पड़ा और मुर्छित हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया,जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। कहा कि युवक की मौत में किसी का कोई दोष नहीं है। युवक की शादी नहीं हुई थी। वह शरीर से विकलांग भी था। युवक के पिता की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अस्पताल युवक की मां और परिजन पहुंचे हुए थे। परिजनों ने बताया कि युवक बारात जाने के लिए उत्साहित होकर वाहन में सवार हुआ था। नगर थाना की पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लेकर शव को ले जाने की अनुमति दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।