परिवहन अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप
Varanasi News - वाराणसी में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर फर्जी चालान और विभागीय उत्पीड़न की शिकायत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों ने सोमवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचकर फर्जी चालान, विभागीय उत्पीड़न की शिकायत की। नदेसर स्थित पीसीएफ प्लाजा से एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य जुलूस की शक्ल में बाबतपुर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार चतुर्वेदी से शिकायत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने कहा कि यदि विभागीय अधिकारी ऐसे ही कार्य करते रहे तो हम धरना-प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। एआरटीओ ने शिकायतों के समाधान पर का भरोसा दिया। इस दौरान सौरभ सिंह, रतनदीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, सतीश सिंह, संजय सिंह, पंकज सिंह, शिवम राजीव, जितेंद्र, राजेश, वरुण, केदार, असलम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।