बीडीओ ने की योजना को लेकर समीक्षा बैठक
रानेश्वर में सोमवार को एक समीक्षा बैठक हुई जिसमें बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने योजना कार्यों का जायजा लिया। बिरसा आवास के अपूर्ण कार्य को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अन्य...

रानेश्वर। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को योजना कार्य को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने की। बिरसा आवास के अपूर्ण योजना कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, जबकि अबुआ आवास,पीएम आवास योजना की सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। वहीं मनरेगा योजना तहत बिरसा हरित ग्राम योजना,विरसा सिंचाई कूप संबर्धन योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई, जबकि 15 वित्त के अबद्ध राशि से चापाकल मरम्मती एवं जल मीनार मरम्मत की कार्य 15 दिनों के भीतर सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी भवन की अपूर्ण योजनाओं को भी 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने की निर्देश दिया गया है। मौके पर मनरेगा बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, सहायक अभियंता, समन्वयक, रोजगार सेवक समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।